logo

प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को सम्मानित कर्, निशुल्क पैरवी का संकल्प ले ,सरकार से किया सुविधाओं की मांग

।। प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को सम्मानित कर्, निशुल्क पैरवी का संकल्प ले ,सरकार से किया सुविधाओं की मांग।।अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद एवं सरपंच महा संघ के अध्यक्ष ब्रह्मांशी पंडित राजकुमार सिंह तिवारी ने सभी पत्रकार बंधुओ को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ,यह संकल्प लिया कि, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, पत्रकारिता के रक्षक, पत्रकार बंधुओ को अगर कोई झूठे मुकदमों में फसाता है ,परेशान करता है ,तो उनकी मुकदमों की निशुल्क पैरवी कर हर संभव मदद की जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग किया है कि,पत्रकारों को आवास, वेतन, पेंशन चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा आदि प्रदान किया जाय।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित किया गया। अपने स्वतंत्रता के खिलाफ हमले के विरोध में प्रेस की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने हेतु ।आज दुनिया ग्लोबल विलेज बन गई है। केवल सूचना तकनीक के कारण ।पत्रकारिता का इतिहास काफी पुराना है ।प्रगति ऐतिहासिक काल में भित्ति चित्र के माध्यम से सूचना भेजी जाती थी ।जो प्रथम सूचना स्रोत है ।फिर शब्दों, लिपियां एवं मुद्रण कला से समाचार पत्र निकालन

5
250 views